आनंद प्रताप सिंह हुए ग्रापए के पुनः जिलाध्यक्ष
बबुरी,चंदौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक रविवार को बबुरी कस्बा स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल मे प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्रनाथ सिंह व प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आनंद प्रताप सिंह को सर्व सहमति से चंदौली जनपद का पुनः जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
आज की इस बैठक में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए विजय विनीत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उनके द्वारा बताया गया कि कैसे आने वाले समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस प्रकार एक पत्रकार के लिए सहयोगी होगी इसके लिए सभी को अपने आप आने वाली टेक्नोलॉजी के साथ अप टू डेट रखना होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के कारण अब केवल पत्रकारों को यह सोचना होगा कि किस प्रकार का समाचार या लेखन हमें चाहिए जैसे ही वह यह इनपुट करेंगे कंप्यूटर द्वारा ऑटोमेटिकली उन्हें उससे संबंधित तमाम प्रकार के विचार उनके सामने प्रस्तुत कर दिया जाएगा जिससे वह चाहे तो उपयोग में ला सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के द्वारा कोई भी व्यक्ति लेखक बन सकता है।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह को मनोनयन करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे साथी पत्रकार आनंद सिंह अपने पद की गरिमा को बनाये रखते हुए अपने क्षेत्र में पत्रकारों के शोषण व उत्पीड़न की आवाज़ को मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि किसी भी पत्रकार के साथ कही भी उत्पीड़न या शोषण की शिकायत मिली तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उसकी लड़ाई जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक लड़ने के लिए हर समय तैयार है। वहीं जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्रापए पत्रकार हितों के लिए हमेशा संकल्पित रहा है। पिछले कई दशकों से ग्रामीण पत्रकारों व पत्रकारिता हित में मजबूती के साथ काम करने वाले संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन करते हुए पत्रकार हितों को सर्वोपरि रखने का कार्य करुंगा व संगठन की मजबूती के लिए मैं हमेशा संघर्षशील रहूंगा। इस दौरान एल उमाशंकर सिंह, डा मनोज सिंह जिला संरक्षक, आलोक सिंह, कालिदास त्रिपाठी, अविनाश त्रिपाठी, चंदन सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, रतीश कुमार, सुजीत कुमार, अशोक जयसवाल, राजन गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र प्रताप यादव, राहुल राजभर, चंचल उपाध्याय, अजय गुप्ता सहित जनपद भर से कई दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार चौबे व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने किया।