प्रयागराज। [मनोज पांडेय]आज दिनांक 7 अगस्त, 2022 को केदार रंजन पांडु ने मेजा ऊर्जा निगम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। पांडु ने एनटीपीसी में लगभग 36 वर्षों से सेवाएं प्रदान की है जिस दौरान वह एनटीपीसी की बदरपुर, दादरी, केंद्रीय कार्यालय भुवनेश्वर, दर्लिपाली और तालचेर परियोजनाओं में तैनात रहे हैं।
पांडु ने मेजा ऊर्जा निगम की सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार और एनटीपीसी की नीतियों पर चलते हुए मेजा परियोजना को उत्कृष्टता के पथ पर और आगे ले जाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि मेजा स्थानांतरण से पूर्व पांडू एनटीपीसी, वल्लूर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहे थे।
पांडु ने उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के पश्चात आईआईटी दिल्ली से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में M.Tech किया है।