खरगोन। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर 10 जनवरी 2024 को एनटीपीसी खरगोन के अवंतिका सभागार में आंचलिक काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वी मोहन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन एवं अनुरक्षण) ने की।
पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित किया गया था। इसे दृष्टिगत रखते हुये प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है। विश्व हिन्दी दिवस के आयोजन का उद्देश्य अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी को स्थापित करना एवं उसे विश्वभाषा का दर्जा दिलाना है। इसे दृष्टिगत रखते हुये विगत तीन वर्षों से विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर एनटीपीसी खरगोन में आंचलिक कवि गोष्ठी आयोजित की जा रही है।
काव्यगोष्ठी में खरगोन से आमंत्रित विशिष्ट कविद्वय वीरेंद्र दसोंधी एवं कांता प्रसाद कमल के साथ एनटीपीसी खरगोन के हेमेश कुमार वार्ष्नेय, गंगासागर यादव, श्वेतल श्रीमाली, एस के सूर्यवंशी, सुनील शर्मा, प्रेमलता राजवंशी, अनुश्री, महेश तिवारी, प्रमोद कुमार, शिवम कुमार एवं किशोर अग्रवाल ने अपनी काव्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।