कारगिल विजय दिवस : केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रदेश भर में करेगा प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Spread the love

केंद्रीय भवन, लखनऊ से गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने ‘’कारगिल जागरूकता रथों’’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कारगिल रथों में अदम्य साहस का परिचय देने वाले रणबांकुरों की कहानी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र,
लखनऊ में 26 जुलाई को दो दिवसीय मुख्य समारोह का आयोजन फ्लोरेंस नाइटिंगेल इंटर कॉलेज, त्रिवेणी नगर में किया जायेगा

लखनऊ,/  कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर कारगिल युद् में शहीद हुए वीर योद्दाओं को याद किया जा रहा है। इसी क्रम में उतर प्रदेश में केंद्रीय संचार ब्यूरों द्वारा 12 स्थानों पर गोष्ठी, रैली, व्याख्यान और विभिन्न प्रतियोगितायें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे देश की युवा पीढी अपने शहीदों की वीर गाथा को जान सके।

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आज लखनऊ के केंद्रीय भवन में गृह मंत्रालय तथा सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न इकाईयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय लखनऊ के उपसचिव श्री राजेंद्र कुमार ने अपने साथी अधिकारियों ब्रिगेडियर (से.नि.) अरबिंदम  और ब्रिगेडियर ( से. नि.) यशपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कारगिल जागरुकता रथ को रवाना किया । कारगिल पराक्रम से जुड़े चित्रों एवं अदम्य साहस का परिचय देने वाले कारगिल के परमवीरों की जानकारी से युक्त ये रथ लखनऊ शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय कुमार, कैप्टन मनोज कुमार पांडे और कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत की कहानी जानकर ही आने वाली पीढी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी मातृभूमि के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार रहेगी ।
दो दिवसीय मुख्य समारोह का आयोजन फ्लोरेंस नाईटेंगल इंटर कॉलेज, त्रिवेणी नगर में 26 जुलाई को किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.