कलराज मिश्र: लोगों को रक्तदान और अंगदान के लिए करे प्रेरित, भ्रांतियों को दूर करने के लिए लोगों को करे जागरूक

Spread the love

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रक्तदान, अंगदान और देहदान के लिए लोगों को प्रेरित करने और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने को लेकर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया है। मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों में रेडक्रॉस शाखाओं का तेजी से विस्तार किया जाए। 

आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक में राज्यपाल ने जिला कलेक्टरों द्वारा रेडक्रॉस जिला शाखाओं में सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने, सर्वीकल कैंसर और अन्य रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, आदिवासी क्षेत्रों में रेडक्रॉस गतिविधियों के लिए विशेषप्रयास करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रक्तदान, अंगदान और देहदान के लिए लोगों को प्रेरित करने और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने को लेकर जागरुकता फैलाने का आह्वान भी किया। 

उन्होंने कहा कि राज्य में जिन रेडक्रॉस शाखाओं के भवन नहीं हैं, वहां जिला कलेक्टर स्तर पर भूमि आवंटन की कार्यवाही भी त्वरित की जाए। उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों को एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण देने के साथ सामाजिक सेवाओं के लिए प्रेरित किए जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने रेडक्रॉस टाइम्स न्यूज लेटर का भी लोकार्पण किया। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने रेड क्रॉस की सामाजिक गतिविधियां और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.