सोनभद्र। शनिवार को नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा सुचंद्रा सिन्हा, संजू सिन्हा, नम्रता कुमार तथा श्रीमती संगीता नारायण के मार्गदर्शन में मुख्यालय परिसर एवं घरों में साफ सफाई का कार्य करने वाली तथा आस पास की जरूरतमन्द महिलाओं को दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए साड़ी, मिठाई व अन्य पूजा सामग्री दी गयी । यह कार्यक्रम सीईटीआई स्थित क्लब में आयोजित किया गया था जिसमें 30 महिलायेँ लाभान्वित हुईं ।
कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा बिंदु सिंह, उपाध्यक्षा श्रीमती संजू सिन्हा तथा श्रीमती संगीता नारायण उपस्थित रहीं । इसके साथ ही समिति की सचिव श्रीमती मंजू राठी, संयुक्त सचिव श्रीमती राधा गुप्ता , कोषाध्यक्ष श्रीमती मोना मेहरा तथा वरिष्ठ सदस्याएं श्रीमती ममता पांडेय एवं श्रीमती किरण सैनी भी उपस्थित रहीं ।
इस अवसर पर अध्यक्षा बिंदु सिंह ने सभी महिलाओं को धनतेर व दीपावली के त्योहार की शुभकामनायें दीं और सभी से हर्षोल्लास के संग त्योहार मनाने का आह्वान किया । श्रीमती बिन्दु सिंह ने दीपावली के अवसर पर साफ-सफाई के महत्व का उल्लेख किया तथा हमारे स्वास्थ्य व खुशहाली पर इसके सकारात्मक प्रभाव पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि ज्योत्सना महिला समिति महिलाओं के उत्थान के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है और समिति हमेशा से ही आप सभी के साथ त्योहारों की खुशियाँ बांटती आई है ।
ग़ौरतलब है कि ज्योत्सना महिला समिति एनसीएल मुख्यालय के आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा , स्वच्छता , पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है | इसके साथ ही महिला समिति सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेती है ।