ज्योत्सना महिला समिति ने सीईटीआई में लगवाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली की मदद से सीटीआई में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । इस चिकित्सा शिविर में आस पास के 55 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयाँ दी गईं ।

शिविर का आयोजन समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ,श्रीमती  नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मलिक के मार्गदर्शन में किया गया । इस दौरान महिला समिति की सचिव श्रीमती मंजू राठी एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती मोना मेहरा भी उपस्थित रहीं । शिविर के संचालन में केंद्रीय चिकित्सालय से डॉ निर्मल कुमार भौमिक, उप-चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ संतोष तिवारी , उप-चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा स्टाफ की विशेष भूमिका रही । इस दौरान मुख्यतः उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हड्डी व अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज उपस्थित रहे । महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर आयरन एवं कैल्शियम की गोलियां तथा अन्य आवश्यक दवाएं दी गईं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.