ज्योत्सना महिला समिति ने सिंगरौली स्थित मंदिर में दी आवश्यक सामग्री

Spread the love

 सोनभद्र/सिंगरौली। गुरुवार को नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह तथा उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ने सिंगरौली मार्केट में स्थित हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन किए और मंदिर प्रांगण में दैनिक कार्यों के विधिवत  संचालन हेतु आवश्यक सामग्री मंदिर के पुजारी को सौंपी ।  इस दौरान महिला समिति ने भगोना , कढाई, बाल्टी, पल्टा , तसला  इत्यादि दिये ।

इसके साथ ही महिला समिति की ओर से  पुजारी के आग्रह पर मंदिर के शीर्ष पर लगाने के लिए  एक हैलोजन लाइट भी दी गयी है जिससे दर्शन के लिए आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी । नवरात्र के त्योहार के चलते महिला समिति ने मंदिर के पुजारी को  परिधान भी भेंट किए । कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना महिला समिति की सचिव श्रीमती मंजू राठी, संयुक्त सचिव श्रीमती राधा गुप्ता ,  कोषाध्यक्ष  श्रीमती मोना मेहरा  के साथ ही समिति की वरिष्ठ सदस्याएं श्रीमती सीमा भारतेन्दु तथा श्रीमती कीटी बालन भी उपस्थित रहीं । ग़ौरतलब है कि ज्योत्सना महिला समिति एनसीएल मुख्यालय के आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा , स्वच्छता , पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.