आसनसोल।गत बुधवार ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के शीतलपुर गेस्टहाउस के सभागार में ज्वाईंट एक्शन कमिटी (जैक) एवं ईसीएल प्रबंधक की संयुक्त बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुती स्वाईं द्वारा की गई जिसमें जैक में श्रमिक संगठनों के प्रतिनियुक्त प्रतिनिधियों, विभागीय प्रधान (कार्मिक व औ.सं.) एवं कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रहीं।
बैठक में ईसीएल प्रबंधन एवं जैक प्रतिनिधियों के मध्य सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ-साथ तात्क्षणिक समस्याओं पर चर्चा की गई और उसका समुचित निराकरण के लिए आपसी सहमति बनीं।
कोई भी कंपनी के लिए किसी भी समाचार-पत्र में गलत समाचार के प्रकाशित होने से उस कंपनी एवं उनके निदेशक मंडल की प्रतिष्ठित छवि धूमिल होती है। साथ ही, हमारे सुसभ्य समाज में गलत संदेश जाता है। सभी पत्रकार बंधुओं से अनुरोध है कि शब्दों की गलत व्याख्या करने या गलत समाचार प्रकाशित करने से बचें।