चंदौली । संयुक्त किसान मोर्चा के घटक दल क्रमशः भारतीय किसान यूनियन(टिकैत), अखिल भारतीय किसान सभा,अखिल भारतीय किसान महासभा,खेत मजदूर सभा,
किसान विकाश ने आज चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज में सूखे से पानी के अभाव में जल रही खड़ी फसल और 75 साल से इस क्षेत्र की अनदेखी की वजह से 42 गांवों के सैकड़ों किसानों ने इस किसान पंचायत में शिरकत की। पंचायत में 7 सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें
नेवाजगंज पम्प कैनाल की क्षमता को बढ़ाया जाए,साथ ही मौजूद समय मे पूरी क्षमता से पानी छोड़ा जाय।पुराना डीह से जोगिया कलां तक माइनर को पक्की लाईनिंग कराते हुवे क्षमता बढ़ाया जाय।अतरसुंघवां नाला को तोड़कर भोका बांध में मिलाया जाय। मछली ठेका को बंधी और बांध से प्रतिबंधित किया जाय।सूखाग्रस्त प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार का मुवावजा दिया जाय। जहां पानी नही पहुंच रहा है,वहां नलकूप लगाया जाय। संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक दलों के मुखिया ने एलान किया कि सरकारों की अनदेखी की वजह से जल्द ही इसको लेकर एक बड़ा आंदोलन होगा। जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक रूप दिया जाएगा। पंचायत का संचालन राजेन्द्र यादव और अध्यक्षता श्यामबिहारी पाल ने किया।