जौनपुर: बाइक सवार को बचाने में पलट गई बच्चों से भरी स्कूली बस, छात्रा व चालक घायल

Spread the love

जौनपुर जिले के जफराबाद बाईपास पर शनिवार को छात्र छात्राओं से भरी एक स्कूल की बस पलट गयी। जिसमें  चालक तथा एक छात्रा घायल हो गए। 

कस्बे में स्थित काली प्रसाद इंटर कॉलेज के स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। बस में लगभग 25 बच्चे थे। बाईपास पर बस के आगे जा रहे बाइक सवार असंतुलित होकर लहराने लगा। बस चालक समीर उर्फ कल्लू पुत्र बाबु निवासी कगदियान बाइक सवार को बचाने में स्वयं असंतुलित हो गया। बस बाईपास के पटरी के गड्ढे में जाकर पलट गई।

संयोग अच्छा रहा जहा बस पलटी वहां पर नगर पंचायत का कचरा फेंका गया था। जिसके वजह से बस एक बार पलट कर रुक गया। बस पलटने के बाद आसपास के लोगों ने आनन- फानन बच्चों को बाहर निकाला। डर के मारे बच्चे कांप रहे थे। उनके रोने चिल्लाने की आवाज को सुन कर लोग उन्हें समझाने लगे। हालांकि कक्षा 9 की छात्रा दीपाली यादव पुत्री श्यामनारायण यादव निवासी सखोई के माथे पर बहुत हल्की चोट आयी है।

चालक समीर को कुछ ज्यादा चोट आई। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह, चौकी प्रभारी अरविंद यादव, कॉलेज के प्रबंधतंत्र के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.