रांची। बुधवर्त को सीसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती मनाई गई।
अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (यो/परि.) बी साईराम,सीवीओ पंकज कुमार,महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण एवं कर्मियों ने जननायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी ने स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर योगदान को याद किया। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जननायक बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे।
वे सामाजिक वैचारिकी के अगुआ थे।उन्हें उनके समतामूलक एवं समावेशी विचार के लिए भी याद किया जाता है। निदेशक गणों ने उनके जीवन से सीख लेने की बात करते हुए उनके बताएं रास्ते के अनुकरण की बात कही।कार्यक्रम के आयोजन में कल्याण विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।