जन अधिकार पार्टी की सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा को सोनभद्र पहुचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

-जन अधिकार पार्टी सत्ता के साथ करेगी ब्यवस्था परिवर्तन
सोनभद्र। जन अधिकार पार्टी के तत्वावधान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबीनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के अगुवाई में 8 जनवरी 2024 को गाजीपुर से चली सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा रविवार को सोनभद्र आगमन पर जगह जगह कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किये।
यात्रा घोरावल से प्रारम्भ होकर, मुगेहरी माइनर, मुडीलाडीह, शाहगंज बाजार होते हुए राबटर््सगंज बढ़ौली चैराहे पहुँची जहाँ सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश आजाद होने के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई जिसकी मंशा थी कि सभी देशवासी मिलजुल कर एक सशक्त, समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करेंगें और सभी देशवासियों को आबादी के अनुरूप हक़ हिस्सेदारी मिलेगी परन्तु देश की मेहनतकश जनता के साथ धोखा हुआ खासकर पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों को हक़ हिस्सेदारी से साजिश करके बंचित कर दिया गया इसलिए इस देश मे असली लड़ाई भगीदारी की है, एक देश एक समान पाठ्यक्रम शिक्षा की है, अच्छी चिकित्सा सुविधा की है, नौजवानों को बिना भेदभाव के रोजगार दिए जाने की है, समान रोजगार का रोजगार दिए जाने का है,प्रभावी महंगाई नियंत्रण का है और देश के किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाये जाने के साथ ही जाती जनगणना कराकर संख्या के आधार पर जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में हिस्सेदारी दिए जाने की लड़ाई जन अधिकार पार्टी लड़ रही है।

आगे श्री कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ ब्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से देश में अमूलचुक परिवर्तन कर समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठों पर मुस्कान लाना चाहती है ।
वही सत्ताशीन रहे दलों एवं भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि जिन दलों को सरकार बनाने का मौका मिला उन लोगो ने जनता को मुद्दो से भटकाने का कार्य किया है।
लेकिन जन अधिकार पार्टी अब ऐसा होने नही देगी देश के गरीबो पिछड़ो बंचित कमेरा बहुजन समाज के लोगो को एकजुट करके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सम्पूर्ण भागीदारी दिलाने का काम करेगी।
इसके पश्चात यात्रा नई बाजार, बेलखुरी व कबरी होते हुए सोनवार नौगढ़ चंदौली के लिए प्रस्थान किया ।
यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेन पाल, राष्ट्रीय महासचिव लाखनराज पासी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पटेल विजय नारायण वर्मा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज मनु विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव रामधनी निषाद, प्रदेश महासचिव रमेश यादव, प्रदेश महासचिव इंदु मेहता, वाराणसी मंडल प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य, लीलाधर कुशवाहा भी यात्रा में साथ साथ चल रहे थे ।
यात्रा का सोनभद्र में , डॉ0 भागीरथी सिंह मौर्य , श्वेता मौर्य, जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य , जिला महासचिव रविरंजन शाक्य, जिला कोषाध्यक्ष मंगला मौर्य, जिला उपाध्यक्ष संजय मौर्य, जिला प्रभारी श्रीपति विश्वकर्मा, विनोद मौर्य, चन्द्रशेखर आजाद, राजेश सिंह, बलिराम प्रधान, लक्ष्मण सिंह, अनुरुद्ध सिंह, निरंजन कुमार, कुसुम मौर्य, आरती मौर्य, मुलायम सिंह, संकठा मौर्य, गुलाब सिंह, अनिल सिंह, मनोज कुमार, तेजबली चन्द्रवंशी, डा0 जय सिंह, डा0 रामराज विंद, प्रशांत भारती, राजकुमार, चन्द्रमा सिंह सहित हजारों लोगों ने जगह जगह स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.