जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों को अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए निगरानी बढ़ाने का मिला निर्देश

Spread the love

जम्मू-कश्मीर में इस माह के अंत में शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले केंद्र शासित प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने गुरुवार को सुरक्षा बलों को मौजूदा सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने, निगरानी रणनीति में सुधार करने एवं यात्रा मार्ग पर कर्मियों की तैनाती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

कुमार ने संभावित आतंकी खतरे की पहचान कर उसे बेअसर करने के लिए यात्रा मार्गों पर विध्वंसक गतिविधि रोधी टीमों को तैनात करके संभावित जोखिमों को कम करने का भी निर्देश दिया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) कुमार ने यहां कश्मीर पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस, सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की है। बैठक में 29 जून से शुरू होने वाली यात्रा के सुरक्षित और सुचारू संचालन के सम्बन्ध में अपनाए जाने वाले समग्र सुरक्षा प्रबंधों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.