जजलाल राय ने किशोरी लाल राजभर के घर पहुंच कर किया शोक व्यक्त

Spread the love

आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के भदोही जिलाध्यक्ष के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे जजलाल राय

भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने ब्लाक भदोही के ग्राम सभा बरदहाँ के निवासी किशोरीलाल राजभर की पत्नी श्याम दुलारी का 06 जनवरी को मोहनसराय, वाराणसी हाइवे पर ट्रक द्वारा टक्कर मारने पर अकस्मात मौके पर मृत्यु हो गयी मौके पर पहुंचकर परिवार वालों के बीच शोक संवेदना व्यक्त किया। यह घटना को सुनकर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ था।

 वही दुसरी तरफ भदोही ब्लाक के गोपालपुर निवासी व आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के भदोही जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर विश्वकर्मा के माता जी के निधन का दुखद समाचार सुन कर उनके आवास पर शोक संवेदना श्री राय ने व्यक्त किया।

और कहा कि यह दोनों घटना दिल को दर्द देने वाली घटना है। इस दुख की घड़ी में आप सपरिवार के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ खड़ी है। आप सभी अपने आप को कभी अकेला महसूस कभी नहीं करिएगा। पार्टी का जिला महासचिव होने के नाते हर दुख की घड़ी में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तत्पर हमेशा रहूंगा।श्री राय ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और श्री हरि अपने चरणों में स्थान दें। और इस परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.