छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कारित होना भी जरूरी-अविनाश कुशवाहा

Spread the love

करमा/सोनभद्र। विकास खंड स्थित माँ विन्ध्यवासिनी इंटर कॉलेज पांपी करकी माइनर के परिसर में सुभाष चंद्र बोस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के द्वितीय वर्षगांठ पर एक दिवसीय गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सपा ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कारित होना भी जरूरी है।

अति विशिष्ट अतिथि डॉ महेश श्रीवास्तव सहायक कुल सचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी मुख्य वक्ता, डॉ प्रेमचंद्र मौर्य प्रोफेसर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, विशिष्ट अतिथि मोहन कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य एवं डॉ प्रसन्न पटेल प्रबंध निदेशक इन्द्र प्रताप बीटीसी कालेज कसयां उपस्थित थे, कार्यक्रम गुरूवार को सुबह 10ः00 बजे से ध्वजारोहण संविधान की प्रस्तावना एवं दीप प्रज्वलन करने के पश्चात प्रारंभ हुआ, मुख्य अतिथि ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों समेत बच्चों को संबोधित किए वही डॉक्टर प्रेम चंद्र मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ संस्कारित होना भी जरूरी है, इस कार्यक्रम के आयोजक अंशुमान मौर्य ने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिता में टॉप करने के पश्चात जनपद एवं राज्य में भी बोर्ड परीक्षा में टॉप करना है, प्रतियोगिता को सफल बनाने में संदीप मौर्य समेत सभी साहयोगियों का आभार ब्यक्त किया।


इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज कुमार,रामलाल सिंह ,रामसूरत सिंह, अनरुद्ध प्रसाद यादव समेत दर्जन भर से अधिक विद्यालयों के प्रधनाचार्य एवं करीब चार दर्जन विद्यार्थी सम्मानित हुए, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप कुमार मोर्य, शैलेंद्र कुमार मौर्य, जसवंत कुमार सिंह, आशीष कुमार यादव, मदन कुमार, जय हिंद सिंह चौहान, मुन्नालाल,कृष्णानंद मौर्य इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन मुबारक अली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.