आईएसपी ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य समारोह,सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा देने पर दिया जोर

Spread the love

आसनसोल।: भारतीय स्टील प्राधिकरण (आईएसपी) के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्ल्यू) 2024 के अंतर्गत मास्टर समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) ममता सारंगी थीं।

कार्यक्रम की शुरुआत आईएसपी के सीजीएम विजिलेंस एवं एसीवीओ जितेंद्र यादव सपकले के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने पारदर्शिता और हितधारकों के बीच विश्वास कायम रखने की अहमियत पर बल दिया। मुख्य अतिथि सारंगी ने अपने संबोधन में एक स्वस्थ कार्य संस्कृति के लिए ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को आवश्यक स्तंभ बताया। उन्होंने सेल की उच्च नैतिक मानकों और उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए संगठन के भीतर विश्वास, खुलेपन और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में आईएसपी के कार्यपालक निदेशक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भ्रष्टाचार-मुक्त और नैतिक कार्य संस्कृति के महत्व पर रोचक दृष्टांत साझा किया। ईडी (वर्क्स) मनीष राज गुप्ता, ईडी (प्रोजेक्ट्स) सुरजीत मिश्रा और ईडी (एमएम) अभिक डी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।

समारोह के समापन पर महाप्रबंधक (सतर्कता) अजय कुमार भास्कर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। सत्यनिष्ठा की संस्कृति को राष्ट्र की समृद्धि का आधार बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम ने सेल की नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को पुनः पुष्टि की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.