आसनसोल बर्नपुर,। सेल आईएसपी, बर्नपुर और टेक्समिन फाउंडेशन, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में प्रौद्योगिकी इनोवेशन हब ने आज इमर्सिव टेक्नोलॉजी की शक्ति के माध्यम से कर्मियों के प्रशिक्षण में क्रांति लाने के लिए एक अभूतपूर्व साझेदारी की घोषणा की। इस सहयोग से आईएसपी, बर्नपुर में एक अत्याधुनिक एआर/वीआर (एक्सआर) लैब और एक 3डी होलोग्राफिक केंद्र की स्थापना होगी।
आईएसपी, बर्नपुर के ईडी (एचआर), उमेंद्र पाल सिंह, और टेक्समिन फाउंडेशन के उप निदेशक धीरज कुमार ने अपने-अपने संगठनों की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में डीआईसी शबी पी सिंह, प्रो. सुकुमार मिश्रा, निदेशक, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, प्रो. धीरज कुमार, उप निदेशक और श्री सुरज प्रकाश, सीईओ, टेक्समिन ने शिरकत की।
यह पहल इमर्सिव कौशल के अनुभव प्रदान करके कर्मचारी जुड़ाव, विकास और प्रतिधारण को बढ़ाने का लक्ष्य रखती है जो वास्तविक दुनिया की स्टीलमेकिंग प्रक्रियाओं का अनुकरण करते हैं। उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर, सैल आईएसपी, बर्नपुर अपने कार्यबल को तेजी से विकसित हो रहे उद्योग में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करेगा।