निवेश का केवल औद्योगिक महत्व ही नहीं होता, यह अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करता है-मुख्यमंत्री

Spread the love

मुख्यमंत्री ने जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर में हिन्दुस्तान यूनीलीवर लि0 की नवनिर्मित इकाई-स्प्रे ड्रायड डिटर्जेंट पाउडर संयंत्र एवं वितरण केंद्र का वर्चुअल माध्यम से  लोकार्पण किया, यूनीलीवर जैसी वैश्विक कम्पनी ने राज्य को अपनी अल्ट्रा-मॉडर्न फैक्ट्री स्थापित करने के लिए चुना : मुख्यमंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां लोक भवन में जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर में हिन्दुस्तान यूनीलीवर लि0 (एच0यू0एल0) की नवनिर्मित इकाई-स्प्रे ड्रायड डिटर्जेंट पाउडर संयंत्र एवं वितरण केंद्र’ का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान यूनीलीवर लि0 (एच0यू0एल0) के सी0ई0ओ0 और एम0डी0 संजीव मेहता सहित नवलोकार्पित इकाई के कर्मचारी वर्चुअली जुड़े थे। उन्होंने बुन्देलखण्ड के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में संयंत्र की स्थापना के लिए बुन्देलखण्ड वासियों को बधाई देते हुए कंपनी के सहयोग की सराहना की।
मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि यूनीलीवर जैसी वैश्विक कम्पनी ने राज्य को अपनी अल्ट्रा-मॉडर्न फैक्ट्री स्थापित करने के लिए चुना है। यहां महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ सेवायोजित किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के निवेश से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समग्र विकास में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश का केवल औद्योगिक महत्व ही नहीं होता। यह अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करता है। साथ ही रोजगार सृजन और सामुदायिक विकास का सहज माध्यम भी बनता है। सुमेरपुर जैसे पिछड़े कहे जाने वाले क्षेत्र में यह संयंत्र प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर लाखों लोगों के रोजगार का माध्यम बनेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा की बुन्देलखण्ड में ऊर्जावान प्रतिभाएं हैं, पर्यटन की अपार संभावनाएं भी हैं। कभी सूखे की मार और पेयजल के लिए तरस रहे बुन्देलखण्ड में आज बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह क्षेत्र आज विकास की एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है। यहां दशकों से लंबित सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुई हैं, तो आजादी के अमृत वर्ष में हर घर नल का सपना भी पूरा होने जा रहा है। आज बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से औद्योगिक विकास की नई राह बनी है। विगत 16 जुलाई को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे यहां के विकास को रफ्तार देने वाला होगा।
मुख्यमंत्री जी ने यूनीलीवर इंडिया के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूनीलीवर घरेलू उपयोग की वस्तु बनाने वाली वैश्विक कंपनी है। ऐसे में बुन्देलखण्ड के किसानों के आय संवर्धन में कंपनी बड़ी भूमिका निभा सकती है। यहां के किसान नवाचारों को अपनाने वाले हैं, यूनीलीवर इनके सहयोग से अपने उत्पादों के लिए कच्चा माल प्राप्त कर सकती है।
ज्ञातव्य है कि नव लोकार्पित इकाई एक अत्याधुनिक स्प्रे ड्राइड डिटर्जेंट फैक्ट्री है। यहां लोकप्रिय लॉन्ड्री ब्राण्ड ‘सर्फ एक्सेल’ सहित प्रमुख यूनीलीवर ब्रॉण्ड उत्पादों का निर्माण होगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस नई फैक्ट्री में ऑटोमेटिक स्टोरेज भी हैं और यह एक वितरण केन्द्र के रूप में भी काम करेगी।
कार्यक्रम के दौरान एच0यू0एल0 के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री जी को अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवन्त सिंह सैनी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल, निदेशक सूचना शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.