बरौनी रिफाइनरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का किया गया आयोजन 

Spread the love

बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का किया गया आयोजन, जिसमें महिलाओं के योगदान और उनके उत्साह की सराहना की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने  जी.आर.के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक(परियोजना), डॉ. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन),  एस.जी. वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई),  एस.के. सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), विशिष्ट अतिथि श्रीमति रंजीता कुमारी, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, बेगुसराय,  विनोद कुमार सचिव, आईओओए,  संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर, विप्स समन्वयक, बरौनी रिफाइनरी, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक एवं अन्य विप्स सदस्यों की उपस्थिति में किया।

डॉ. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन) ने अपने स्वागत भाषण में इस बात पर जोर दिया कि महिलाएं पहले से ही सशक्त हैं, उन्हें केवल अपने भीतर की ताकत को फिर से खोजना होगा और समाज के प्रति योगदान देना होगा।

उद्घाटन भाषण के दौरान  सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने संबोधित करते हुए  कहा कि समाज में विकास के लिए महिलाओं में निवेश महत्वपूर्ण है। आज की महिलाएं किसी पर निर्भर नहीं हैं। वे हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं और पुरुषों के बराबर हर काम करने में सक्षम हैं। हमें यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी में पुरुष और महिला दोनों समान रूप से योगदान देते हैं।

जब महिलाओं को अवसर प्रदान किए गए और महिलाओं को सशक्त बनाया गया, तो महिलाओं ने खुद को बेहतर साबित किया। अगर हम आज के परिप्रेक्ष्य में सोचें तो पाते हैं कि आज महिलाएं पुरुषों से कहीं आगे बढ़-चढ़कर अपने कार्यों को अंजाम दे रही हैं। जब भी महिलाओं को मौका दिया गया, उन्होंने पूरी दुनिया को बताया कि वे न केवल पुरुषों के बराबर हैं, बल्कि कई मौकों पर वे उनसे कई गुना बेहतर साबित हुई हैं। आज-कल  महिलाएं विश्व पटल पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। इससे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री सत्य प्रकाश ने कर्मचारियों के बच्चों के लिए बनाए गए “शिशु देखभाल सुविधा” केंद्र का उद्घाटन भी किया । 

विशिष्ट अतिथि, श्रीमती रंजीता कुमारी, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड, बेगुसराय ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में, यहां तक कि सेना, वायु सेना आदि में भी विकास रही हैं और हमारी प्रणाली भी समाज में महिलाओं के विकास में योगदान दे रही है।

दिन भर चले कार्यक्रम के दौरान, हमारी महिला डॉक्टरों द्वारा संविदा महिला श्रमिकों से  स्वास्थ्य और स्वच्छता पर चर्चा की गई और उन्हें एक स्वच्छता किट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के डबल्यू आई पी एस  सदस्यों के लिए आत्मरक्षा कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में योग ध्यान केंद्र के सामने वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में श्री सत्य प्रकाश ने बरौनी रिफाइनरी  विप्स की पत्रिका “अजाप्रेरणा” का विमोचन भी किया । श्री सत्य प्रकाश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं, ताइक्वांडो खिलाड़ियों और सभी महिला कर्मचारियों को प्रेरक पुस्तकों और स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन बरौनी रिफाइनरी के विप्स सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.