करमा, सोनभद्र। समाज और राष्ट्र के सुखद निर्माण के लिए शिक्षकों तथा शिक्षालयों का सुखी व स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। जब- जब शिक्षकों के अधिकारों का हनन हुआ तो सत्ता परिवर्तन और ब्यवस्था परिवर्तन भी अवश्य हुआ। शिक्षकों की दुर्दशा के परिणाम स्वरूप कुंठित समाज की शुरुआत भी होती है, इसलिए हम सभी को सावधान होकर कार्य करना होगा।
उक्त विचार विमला देवी इंटर कॉलेज गेदरी में शिक्षक एमएलसी, विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए ब्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान ब्यवस्था आगे भी जारी रही तो ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम स्कूल बन्द होने के कगार पर पहुँच जायेंगे, जिसका सबसे अधिक नुकसान गाँवों में स्थापित वित्त विहिन विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को खुले मन से राजकीय एवं सवित्त विद्यालयों के साथ ही वित्त विहिन विद्यालयों को भी प्रोत्साहित करते हुए वित्त विहिन शिक्षकों के भरणपोषण के लिए सम्मान जनक मानदेय की ब्यवस्था करना चाहिए, जिस दिन सम्मान जनक मानदेय की घोषणा मौजूदा सरकार करेगी उसी दिन शिक्षा ब्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी। सरकार को ऐसी नीतियों का अनुसरण करना चाहिए जिससे शिक्षकों का मनोबल हमेशा उठा रहे, शिक्षक एम एल सी ने छात्रवृत्ति के फार्म भरने में आ रही कठिनाइयों का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इसके पूर्व विद्यालय के प्रबन्धक राम सिंह पटेल और प्रधानाचार्या रंजू राजे ने अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए शिक्षक एमएलसी का स्वागत किया, जिलाध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए संगठन की मजबूती के लिए ब्लॉक पदाधिकारियों को विद्यालय स्तर पर बैठक करने के लिए प्रेरित किया, बैठक में श्याम बिहारी यादव, ओम प्रकाश सिंह, बी एन यादव,सूर्यसेन सिंह,प्रवेश कुमार यादव, श्याम बाबू, बिनोद कुमार यादव, आशीष कुमार , दिनेश सिंह, अंगद सिंह, सुखदेव यादव आदि उपस्थित रहे!