धनबाद । बीसीसीएल के विशेष अभियान 4.0 के आलोक में सीएसआर विभाग, कोयला भवन के सौजन्य से सिजुआ क्षेत्र द्वारा सिजुआ स्टेडियम, सिजुआ में अंतर ग्राम फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छः ग्रामीण टीमों ने भाग लिया। अंतर ग्राम फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का फाइनल मैच दिनांक 16.10.2024 को खेला जाना है।
मौके पर स्टेडियम में सुधाकर प्रसाद, महाप्रबंधक, सिजुआ क्षेत्र, चंदन कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, सिजुआ क्षेत्र, मुकेश कुमार, उप प्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन), सिजुआ क्षेत्र, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। खेल प्रेमी दर्शक दीर्घा में बैठकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। आज के मैच में खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।