इण्टर यूनिट फायर ड्रील प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Spread the love

 सोनभद्र/ सिंगरौली महानिरीक्षक सीआईएसएफ पूर्वी खण्ड मुख्यालय रॉंची के निर्देशानुसार सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी विन्ध्यनगर में दिनांक 18 नवम्बर से 19 नवम्बर  तक दो दिवसीय इण्टर यूनिट फायर ड्रील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी विन्ध्यनगर, सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी शक्तिनगर, सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी रिहन्द, सीआईएसएफ इकाई एनसीएल सिंगरौली, सीआईएसएफ इकाई एटीपीपीपी अनपरा, सीआईएसएफ इकाई ओटीएचपीपी ओबरा एवं एसडीआरएफ सिंगरौली ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता के दौरान टर्न आउट ड्रील, होस ड्रील, बीएसेट ड्रील, फायर एक्सटवीनगुसर ड्रील, सीपीआर ड्रील, टारगेट हीट ब्रान्च डेमोस्ट्रेशन ड्रील एवं फायर मेन लिफ्ट ड्रील का आयोजन किया गया । सभी टीमों ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी विन्ध्यनगर का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा । इवेन्ट के आधार पर सर्वोत्तम प्रर्दशन करने वाली टीमों को ट्रॉफी दिया गया एवं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रमाण पत्र दिया गया । इण्टर यूनिट फायर ड्रील प्रतियोगिता का समापन दिनांक 19 नवम्बर  को हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख  सुभाष चंद्र नायक एवं मुख्य महाप्रबंधक (एस एस सी-एन आर)  विपन कुमार शामिल हुए । इस तरह की प्रतियोगिया का आयोजन सीआईएसएफ इकाइयों के बीच में प्रथम बार किया गया एवं सभी के द्वारा इस आयोजन को काफी सराहा गया । इण्टर यूनिट फायर ड्रील प्रतियोगिता का आयोजन जय प्रकाश आजाद वरिष्ठ कमाण्डेन्ट सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के नेतृत्व में किया गया एवं  एस वी रेड्डी सहायक कमाण्डेन्ट ने उक्त प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन किया। निरीक्षक राम लखन सिंह, निरीक्षक रूपेश कुमार सिंह निरीक्षक संत कुमार एवं निरीक्षक संजय कुमार ध्यानी ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.