M GANDHI
सोनभद्र।मंगलवार से एनसीएल में दो दिवसीय महिला अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन, टेबल टेनिस और कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा l यह आयोजन कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मलिक के मार्गदर्शन में आगामी 28 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक सीईटीआई परिसर के स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगाl
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य एनसीएल परिवार की महिलाओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मुहैया कराना है l इस प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य, खुशहाली और समावेशी विकास को बल मिलेगा।
इस नॉक-आउट टूर्नामेंट में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं की कुल 13 टीमें भाग लेंगी।आयोजन के दौरान बैडमिंटन और टेबल टेनिस सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्ग में और कैरम एकल वर्ग में खेले जाएंगे।
विगत कई वर्षों से एनसीएल इस आयोजन को कर रही है जो महिलाओं के आत्म-सम्मान बढ़ाने, उनके प्रतिभा को तराशने, और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
ग़ौरतलब है कि एनसीएल एवं कृति महिला मंडल समय -समय पर महिला-केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन करती है जो महिलाओं को अपने रोज़मर्रा की ज़िंदगी से बाहर निकल कर रचनात्मक कार्य करने हेतु प्रेरित करता है