एनसीएल निगाही में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई अंतर-क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली।  भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना में अंतर-क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह प्रतियोगिता 14 नवंबर से 16 नवंबर 2024 तक आयोजित की गयी जिसमें एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 12 टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में कुल 15 मैच खेले गए।  

समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक (निगाही) सुमन सौरभ द्वारा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। इस दौरान अपने अपने उद्बोधन में उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी एवं स्वस्थ जीवनशैली के लिए खेल-कूद को महत्वपूर्ण बताते हुए उपस्थित सभी से खेल-कूद को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर कंपनी स्तरीय जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, निगाही परियोजना से जेसीसी सदस्य, विभागाध्यक्षगण, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

निगाही टीम रही विजेता

अंतर-क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच निगाही एवं दुधीचुआ की टीमों के बीच खेला गया। इस दौरान निगाही टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ 3-0 से दुधीचुआ टीम को हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। प्रतिस्पर्धा के दौरान श्री नलिन कुमार वैश्य (निगाही) मैन ऑफ द मैच, अरुण वैश्य (निगाही) बेस्ट अटैकर, सुजीत कुमार (झिंगुरदा) बेस्ट सेटर एवं गोपाल बिष्ट (दुधीचुआ) बेस्ट डिफेंसर के रूप में चुने गए। समापन समारोह के दौरान गौरव बाजपाई, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु रेफरी एवं सभी टीम के खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञपित किया। 

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष अपने कर्मियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु ऐसी अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.