एनटीपीसी कहलगांव परियोजना में अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Spread the love

भागलपुर। एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा कर्मचारियों के बीच टीम भावना सुढृढ़ करने तथा स्वस्थ मानसिक व शारीरिक विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनटीपीसी कहलगांव परियोजना में अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 19.02.2024 से 23.02.2024 को किया जा रहा है। जिसमें एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्रीय परियोजना की  कहलगांव, फरक्का, बाढ़, कांटी, बीआरबीसीएल़, एनपीजीसीएल, बरौनी, पतरातु एनटीपीसी की  टीमें उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रही है। 

डॉ भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में इस अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ  सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र-I)  ने  विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  अजय शर्मा, परियोजना प्रमुख (कहलगांव) की गरिमामायी उपस्थिती में किया ।  इस अवसर पर  शेफाली शर्मा, अध्यक्षा, (सृष्टि समाज)  बी राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम),  चंद्रसिस घोषदस्तीदार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ),   प्रभात रंजन बारीक, महाप्रबंधक (अनुरक्षण),  सौरभ शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के अलावे सभी पूर्वी  क्षेत्र परियोजना के परियोजना प्रमुख  कार्यकर्म में  वर्चुअल  माध्यम से उपस्थित  रहे.   

 अजय शर्मा मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव)ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित  कराने का श्रेय  सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ( पूर्वी  क्षेत्र -1 ) को जाता है जिनके दिशा निर्देश  पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  अजय शर्मा,  परियोजना प्रमुख (कहलगांव)ने सभी खिलाडियों को खेल शपथ दिलाते हुए अपने संबोधन में खेल की महत्ता उजागर करते हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होनें इस तरह के आयोजनों को और अधिक संख्या में कराने हेतु प्रेरित किया ।   

शुभारंभ के पहले दिन डॉ भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम, मैदान में पहले सत्र में कहलगांव बनाम पतरातु परियोजना के बीच खेला गया जिसमें कहलगांव की टीम ने श्री जितेंदर नेतृत्व में निर्धारित 15 ओवर के मैच में 123 रन का स्कोर किया जबाव में पतरातु की टीम  45 रन ही बना सकी। इस प्रतियोगिता का मैन आफ द मैच कहलगांव टीम के श्री शुभम कुमार    रहे। 

वही दूसरी और उतरायनी खेल मैदान में बाढ़  बनाम कांटी  परियोजना के बीच खेला गया। जिसमें बाढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के मैच में 112  रन का स्कोर किया जबाव में  कांटी की  टीम 90 रन पर ही सिमट गई। इस खेल प्रतियोगिता में बिहार क्रिकेट एशोसियेशन के श्री संजय सिंह एवं  सुबित सिंह, ने अम्पायर जबकि  वरुण सिंह ने स्कोरर की तथा  मृतुंजय झा  ने कमेंटेटर की  भुमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.