चंदौली। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ चंदौली मैं राष्ट्रीय गणित दिवस व महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के सुअवसर पर कक्षा नौवीं से बारहवी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अंतर सदनीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्पित करके किया साथ ही उन्होंने बच्चों को विद्यालय स्तर पर होने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला तथा रामानुजन जैसी महान प्रतिभाओं के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रारंभ में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया गया। प्रतियोगिता में सभी सदनों से 4 – 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमे दो छात्र तथा दो छात्राएं सम्मिलित थे तथा प्रतियोगिता पांच चरणो में संपन्न कराई गई जिसमें अंतिम चरण में बच्चों को खेल कूद के माध्यम से प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता के समापन पर सभी टीमों के अंको की घोषणा की गई। शिवालिक सदन(आलोक कुमार आदित्य सागर, अनुराधा, आस्था )ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर के प्रथम स्थान हासिल किया। वही अरावली व उदयगिरि सदनों ने बराबर अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया और नीलगिरी सदन तीसरे स्थान पर रही।