सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में 17 दिवसीय इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का समापन परियोजना में स्थित एनएच-3 ग्राउंड, विंध्यनगर में एक रोमांचक फाइनल मैच के साथ हुआ, जो कि स्पोर्ट्स काउंसिल विंध्यनगर द्वारा आयोजित किया गया था।
फाइनल मुकाबले में टीम प्रचालन ग्रुप IV और टीम सीएंडआई, प्रचालन एवं अन्य के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें टॉस जीतकर टीम सीएंडआई, प्रचालन एवं अन्य ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। इसके बाद टीम ऑपरेशन ग्रुप IV ने 69 रन के लक्ष्य को 8 ओवर में हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।
इस मैच के बाद पुरुषों की इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के विजयी प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। महिला फाइनल में टीम पिंक पैंथर्स ने टीम लक्ष्य को 13 रन से हराकर जीत हासिल की।
इस अवसर पर उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए मुख्य-अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु खेल परिषद, विंध्याचल के पदाधिकारियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा परियोजना द्वारा इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक(हरित रसायन एवं बीई) सुजय कर्माकर, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) राकेश अरोड़ा और स्पोर्ट्स काउंसिल के उपाध्यक्ष नवनीत कुमार उपस्थित रहे।