अंतर महाविद्यालयीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Spread the love

मुगलसराय चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अंतर महाविद्यालयीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रो अरविंद पाण्डेय ने कहा कि खेल एक ऐसी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। इसके माध्यम से खिलाड़ियों अच्छे भविष्य  का निर्माण होता है, वर्तमान प्रदेश सरकार ने खेल के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले खिलाड़ियों को खेल कोटे से सीधे नौकरी देने का निर्णय लिया है।खेल से टीम वर्क, नेतृत्व, धैर्य, अनुशासन, असफलता से सीखना, खेल भावना विकसित होती हैं ।विशिष्ट अतिथि प्रो अभिमन्यु सिंह ने कहा कि खेल आपको अपने फिटनेस लक्ष्यों तक पहुंचने और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता हैं। खेल से स्वास्थ्य लाभ भी होता है।

प्रो प्रदीप कुमार पाण्डेय प्राचार्य सकलडीहा पी जी कालेज ने कहा कि मनोवैज्ञानिकों का मत है कि मनुष्य की खेलों में रुचि स्वाभाविक है। इसी कारण बच्चे खेलों में अधिक रुचि लेते है।खेल  के द्वारा हमारा भरपूर मनोरंजन होता हैं।इससे खिलाड़ी  व खेल प्रेमी दोनों को अपूर्व आनंद मिलता है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो राजेश व्यास और विशिष्ट अतिथि प्रो संजय सिंह थे।कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों एवं समस्त आगंतुकों का स्वागत प्रो उदयन मिश्र ने संचालन प्रो मनोज ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो योगेन्द्र ओझा ने किया। इस अवसर पर प्रो संजय, प्रो इशरत, डा भावना, डा हर्षवर्धन, डा सुनील, डा विनोद, प्रो रणवीर, डा संजय सिंह, सैयद दुलारे , सत्यम, सुजाता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.