एनटीपीसी सिंगरौली में सत्यनिष्ठा विषयक कार्यशाला आयोजित 

Spread the love

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में कर्मचारी विकास केंद्र एवं सी एंड आई विभाग के सौजन्य से  एनटीपीसी लिमिटेड की मूल मान्यता “सत्यनिष्ठा” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य सहकर्मियों और कर्मचारियों के समक्ष सत्यनिष्ठा की मूल भावना को कार्यस्थल पर कायम रखना है।  इस कार्यशाला के संकाय एनटीपीसी सिंगरौली के  जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन) एवं  नरेश बैठा (सतर्कता विभाग प्रमुख) ने उपस्थित जनों के समक्ष प्रस्तुतीकरण के माध्यम से तथ्यात्मक एवं सारगर्भित संबोधन देकर सभी को लाभान्वित किया| “सत्यनिष्ठा” विषय पर कार्यशाला अपने आप में एक नवीन प्रयोग है जो कर्मचारियों के व्यक्तित्व विकास हेतु आयोजित की जा रही है|

कार्यशाला का शुभारंभ  अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (संचालन) के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा एनटीपीसी लिमिटेड के प्रत्येक कर्मचारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुण है एवं इसको कायम रखकर मानवता की मिशाल पेश की जा सकती है । उन्होंने कहा की एनटीपीसी उच्च प्रबंधन को  पूर्ण आशा है कि सभी कर्मचारीगण एनटीपीसी की सभी मूल मान्यताओं का नियमित रूप से कार्यस्थल व जीवन व्यवहार में अनुपालन करेंगे। 

श्री जोसेफ बास्टियन ने अपने इंटरएक्टिव सत्र के दौरान सत्यनिष्ठा महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल में सकारात्मक माहौल एवं नैतिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने हेतु सभी कर्मचारियों को अपना कार्य सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करना चाहिए। श्री जोसेफ बास्टियन ने सभी से उच्च जीवन मूल्यों के अनुपालन की अपील की एवं सत्यनिष्ठा को जीवन व्यवहार का अंग बनाने की वकालत की|

श्री नरेश बैठा ने अपने सत्र के दौरान कहा कि सत्यनिष्ठा एनटीपीसी लिमिटेड की पहली मूल मान्यता है एवं  कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल पर प्रत्येक कार्य और निर्णय लेने में सत्यनिष्ठा बनाए रखना अत्यधिक आवश्यक है। श्री नरेश बैठा ने भारत सरकार के सतर्कता संबंधी नियमों के अनुपालन पर भी ज़ोर दिया एवं उदाहरण सहित अपनी तथ्यात्मक व निष्पक्ष बात रखी| 

इस अवसर पर  सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक ( चिकित्सा सेवाएं),  एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन),  प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री देबब्रत कर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं),  अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस),यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि गण एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

इस कार्यशाला का सफल आयोजन सी एंड आई विभाग एवं मानव संसाधन की टीम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.