सड़क दुर्घटना व अधिक सवारी पर होगी कार्रवाई
सोनभद्र। जिले में नवंबर में यातायात जागरूकता माह चलाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को धर्मशाला चौक स्थित ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालकों को यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के दिशा निर्देश व सीओ संजीव कटिहार के संरक्षण में यातायात माह चलाया जा रहा है।
अनियंत्रित व तेज रफ्तार ओवरलोडिंग ऑटो के स्वामी व चालक, परिचालक को कड़े दिशा निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह बढ़ौली चैराहा, शीतला चैक, महिला थाने के पास चालकों में पम्पलेट बांटकर दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर टीएसआई केके शुक्ला, राम सिंह, अजित कुमार, जान मोहम्मद आदि मौजूद रहे।