एसडीएम के नेतृत्व में लाइसेंसी शराब की दुकानों का निरीक्षण

Spread the love

पड़ाव/चंदौली/ क्षेत्र में शनिवार की शाम उपजिलाधिकारी व क्षेत्रधिकारी ने देशी व अंग्रेजी शराब के आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों पर आकस्मिक निरिक्षण किया जिसे देख क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

 त्यौहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में सीओ और आबकारी इंस्पेक्टर के साथ शनिवार की शाम को क्षेत्र की शराब की दुकानों पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम को दो दुकानों पर रजिस्टर में गड़बड़ी  मिली जिसका दस दस हजार जुर्माना लगाया गया आबकारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान शराब के दुकानों पर छापे मारी की गई है इसके लिए उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सभी दुकानों पर छापा मारा गया। अधिकारियों ने स्टाक रजिस्टर भी चेक करते हुए शराब के दामों में ओवर रेटिंग न हो। एसडीएम ने कहा कि दुकानों पर साफ सफाई होनी चाहिए। चेतावनी दी कि अगर कोई अनियमितता पायी गई तो दुकानों को सीज कर दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने पुलिस टीम व आबकारी विभाग को शराब की दुकानों की नियमित चेकिंग करते रहने को कहा संयुक्त टीम में आबकारी विभाग की टीम समेत क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में फोर्स रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.