अंबेडकरनगर। एनटीपीसी लिमिटेड, के निदेशक (मानव संसाधन) दिलीप कुमार पटेल एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एन श्रीनिवास राव ने दिनाँक 06-07 अप्रैल 2024 को टांडा परियोजना का निरीक्षण किया। अपने प्रवास के दौरान सर्वप्रथम वे सरयू भवन अतिथि गृह पहुँचे जहां टांडा परियोजना के कार्यकारी निदेशक श्री ए.के. चट्टोपाध्याय ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती ममता पटेल, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति भी उपस्थित रहीं। साथ ही क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख (उत्तरी क्षेत्र) अनिल कुमार डैंग, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा॰ उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना) अतुल कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान भी उपस्थित रहे।
अपने संक्षिप्त दौरे पर श्री पटेल ने कार्यकारी निदेशक ए.के. चट्टोपाध्याय तथा अन्य महाप्रबंधकगणों के साथ परियोजना के वैगन ट्रिपलर, कंट्रोल रुम, एफ.जी.डी. एरिया एवं ऐश डाईक एरिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होनें परियोजना में कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए बनाए गए नवनिर्मित प्लांट कैंटिन का उद्घाटन भी किया। प्रवास के दौरान टांडा परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए श्री पटेल ने कहा कि आप लोग इस महारत्न कंपनी के रीढ़ है और इसे और उॅचाई तक पहुँचाना देशहित में आप सब का कर्तव्य है। श्री पटेल ने प्रशासनिक भवन सम्मेलन कक्ष में सभी विभागाध्यक्षों के साथ परियोजना के वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस समीक्षा बैठक में विशेष रुप से प्लांट के बेहतर कार्य निष्पादन, मानव संसाधन प्रणाली एवं नैगमिक सामाजिक दायित्व पर जोर दिया गया। इसके पश्चात उन्होंने युवा कार्यपालकों एवं युनियन एवं एसोशिएसन के साथ भी वार्ता की। प्रस्थान से पूर्व मुख्य अतिथि दिलीप कुमार पटेल एवं श्रीमती ममता पटेल ने सरयू भवन अतिथि गृह प्रांगण में पौधारोपण किया।