प्रयागराज।[ मनोज पांडेय ] बेसिक शिक्षा विभाग एवं एडुस्टफ के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में राज्य स्तरीय ‘स्फुरण’ का आयोजन किया गया, संगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ अंकिता राज नें कहा कि ऊर्जावान शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा जो नवाचारी कार्य किया जा रहा है वह अत्यन्त सराहनीय है। नवाचारी शिक्षक बेसिक शिक्षा में बदलाव ला रहे हैं और यह बदलाव की बयार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में महसूस की जा रही है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक वाराणसी मण्डलीय निदेशक बेसिक अवध किशोर सिंह नें अपने उद्बोधन में कहा कि आज से 10-12 वर्ष पूर्व बेसिक स्कूलों में कोई अपने बच्चे को पढ़ाना नहीं चाहता था, लेकिन सरकार की शिक्षा के प्रति सकारात्मक पहल और बेसिक शिक्षकों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम यह है कि आज विद्यालय में प्रवेश बन्द का बोर्ड लगाना पड़ता है। जिला विद्यालय निरीक्षक आर. के. पण्डित व बीएसए वाराणसी राकेश सिंह ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। बीएसए जौनपुर डॉ गोरखनाथ पटेल नें अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षक शिक्षा क्षेत्र में नए-नए नवाचार करके शिक्षण कार्य को निरन्तर बेहतर बना रहे हैं। जिसके लिए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के शिक्षक बधाई के पात्र हैं, विभन्न जनपदों से आए चयनित शिक्षकों ने नवाचारी प्रयास की पीपीटी प्रस्तुत की, इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अपना अनुभव भी साझा किया, कार्यक्रम में सुनील कुमार सहित सभी खण्ड शिक्षाधिकारी, चयनित नवाचार शिक्षकों ने प्रतिभाग किया, संचालन कार्य धीरज सिंह ने किया।