रेणुकूट(सोनभद्र) इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक 31212 की मंडल अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल बुधवार की शाम रेणुकूट ऑफिशल विजिट पर आई जहां पर गेस्ट हाउस के बैंक्विट हॉल में क्लब के सदस्यों ने फूल माला और तिलक के साथ मंडल अध्यक्ष का स्वागत किया। चाय नाश्ते के साथ सभी ने अपना परिचय दिया। जिसके बाद उन्होंने इनर व्हील क्लब रेणुकूट के सदस्य द्वारा किए गए कार्यों की फाइल का अवलोकन किया। क्लब की कार्यकारिणी सदस्यों के साथ डिनर के साथ इसका समापन हुआ ।अगले दिन सुबह 10:00 बजे समन्वय विद्या मंदिर में प्रोजेक्ट के लिए गए। जहां पर समन्वय विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्रों ने भजन और सुंदर स्वागत गीत गाकर मंडला अध्यक्षा का स्वागत किया। इनरव्हील क्लब द्वारा समन्वय विद्या मंदिर को होम साइंस की क्लासेस के लिए एक गैस चूल्हा दिया गया ।साथ ही छात्रावास में रहने वाले 14 बच्चों को कंबल वितरित किए गए ।
दोपहर 11 बजे क्लब की जनरल बॉडी मीटिंग रखी गई जो हिंडालको मॉल के इंडियन कॉफी हाउस में संपन्न हुई। प्रेसिडेंट विनिता बंसल एवम् मंडला अध्यक्ष सुषमा ,सेक्रेटरी उदिता बनर्जी ने गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संजना अग्रहरि ने बहुत ही सुंदर गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया ।रागिनी श्रीवास्तव ने एक मोटिवेशनल गीत सुनाया।हनी सोमानी ने बहुत ही सुंदर वेलकम डांस प्रस्तुत किया। सेक्रेटरी उदिता बनर्जी ने अभी तक किए गए सभी समाज सेवा के कार्यों का बयोरा सभी के सामने पढ़कर सुनाया, जिसे सुनने के बाद मुख्य अतिथि बहुत ही प्रभावित हुई एवम् सभी को बधाई दी । रश्मि जैन ने मंडला अध्यक्ष का जीवन परिचय सभी मेंबर से कराया। एडिटर संध्या सिंह ने अपने क्लब का बुलेटिन रिलीज कराया अंत में वाइस प्रेसिडेंट सारिका मामंडिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने फरवरी माह में संगठन द्वारा 100 सिलाई मशीन दिए जाने के प्रोग्राम में दो सिलाई मशीन के लिए धनराशि मंडल अध्यक्ष को सोपी।प्रोग्राम का संचालन सुनीता मिमानी द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया । प्रोग्राम के अंतिम चरण में नवंबर माह में आने वाले सभी मेंबर्स द्वारा केक भी काटा गया जिसे आइसो रश्मि पंवर ने बनाया था। प्रोग्राम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, हनी सोमानी, गुरमीत कौर, छाया मालवीय का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।