मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एनडीडीबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, पीसीडीएफ के प्रबन्ध निदेशक की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
लखनऊ: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनडीडीबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनेश शाह, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास के0रवीन्द्र नायक, पीसीडीएफ के प्रबन्ध निदेशक आनंद कुमार सिंह की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पीसीडीएफ (पराग) के गोरखपुर, कन्नौज, कानपुर स्थित ग्रीन फील्ड प्लाण्ट्स तथा पशु आहार निर्माणशाला, अम्बेडकरनगर के प्लाण्ट को 10 वर्षों के लिए एनडीडीबी को 5.78 करोड़ रुपये लीज़ पर देने का निर्णय लिया गया। पराग के डेयरी प्लाण्ट्स के संचालन हेतु एनडीडीबी द्वारा लगभग 36 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक निवेश किया जायेगा।
बैठक में एनडीडीबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनेश शाह, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास के0रवीन्द्र नायक, पीसीडीएफ के प्रबन्ध निदेशक आनंद कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित है।