एनटीपीसी विंध्याचल का  सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ‘बेस्ट टेक्नोलॉजी अडॉप्शन अवार्ड’ से सम्मानित

Spread the love

 टीम विंध्याचल की लगन और एकजुटता से परियोजना नित नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही है – सत्य फणि कुमार

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल के आईटी विभाग को उन्नत ‘इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम’ (ISS) के लिए ‘बेस्ट टेक्नोलॉजी अडॉप्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित विनर ट्रॉफी 5 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित तीसरी पीएसयू ट्रांसफॉर्मेशन कांन्क्लेव अवार्ड्स समारोह में  सौरभ बनौधा, उप महाप्रबंधक (आईटी) को प्रदान की गई।
यह महत्वपूर्ण उपलब्धि विंध्याचल के आईटी और मानव संसाधन टीम के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिनके मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल हुई। विंध्याचल की शीर्ष नेतृत्व टीम के सामूहिक दृष्टिकोण और मार्गदर्शन ने इस उपलब्धि को संभव बनाया।

इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम की सफलता की दिशा में डी.सी. गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (आईटी) ने इंजीनियर इन-चार्ज के रूप में और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) ने प्रोसेस ओनर के रूप में नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में अत्याधुनिक आईटी एप्लिकेशनों का समन्वय सुनिश्चित किया गया, जिससे प्रचालन की उत्कृष्टता में सुधार हुआ।
इस मील के पत्थर के साथ, एनटीपीसी विंध्याचल ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को फिर से प्रमाणित किया है और ऊर्जा के क्षेत्र में नए मानकों को स्थापित करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने परियोजना को पीएसयू ट्रांसफॉर्मेशन कांन्क्लेव और अवार्ड्स समारोह मे मिले इस पुरस्कार हेतु आईटी एवं  मानव संसाधन विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम विंध्याचल की लगन और एकजुटता से परियोजना नित नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही है और यह पुरस्कार हमारी स्वर्णिम विद्युत यात्रा मे एक और रत्न जड़ने का काम करेगी । उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि टीम विंध्याचल भविष्य मे भी इस प्रथा को जारी रखेगी और एनटीपीसी विंध्याचल को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.