भदोही । काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा उन्नत भारत अभियान के संचालन हेतु चयनित गाव ज्ञानपुर देहाती में ग्रामीण किशोरियों को सशक्त करने के उद्देश्य से एक कौशल विकास की कार्यशाला का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय , कांशीरामपुर में किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा0 रश्मि सिंह ने बताया की इस कार्यशाला में किशोरियों और महिलाओं को टाइ और डाई विधि द्वारा कपड़ों को रंगने की विधि बताई गयी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को सशक्त बनाने और उन्हें आजीविका चलाने के साधन की तकनीक प्रदान करना था।
डा0 जान्हवी त्रिपाठी ने विभिन्न रंगो और तकनीकों के माध्यम से यह ट्रैनिग प्रदान की। टाई एंड डाई करने हेतु 2 मी.सूती कपड़े को एक दिन पहले पानी में भिगो के धुल दिया गया जिससे कपड़े की माड़ी हट गई । तत्पश्चात उसे सुखाकर आयरन कर लिया गया। बाद में इस कपड़े की 16 रुमाल तैयार की गई एवं परियोजना स्थल पर अलग-अलग रुमाल पर सिक्के, चना, मूंग, आदि धागे से टाइट बांधकर गांठ लगाई गई, इसके अतिरिक्त कुछ रुमालों पर विभिन्न प्रकार के मोड़ों द्वारा डिजाइन उत्पन्न की गई तथा कुछ पर हेयर पिन से विभिन्न फूलों के आकार के डिजाइन बनाया गया ।तत्पश्चात रंग तैयार करके जिसमें 2 लीटर पानी पानी को भट्टी पर उबाल कर फिक्सर एवं रंग मिलाकर चलाया गया। 5 मिनट बाद भट्टी बंद करके इस तैयार रंग के घोल में सभी प्रकार के डिजाइन बने हुए हुए रुमालों को डाल दिया गया तथा सभी रुमालों पर एक समान रंग लगाने हेतु चलाते हुए रुमालों को रंगा गया। फिर रंगे हुए कपड़ों को निकाल कर पेपर में छांव में सूखने हेतु रख दिया गया।
सूखने के पश्चात इन रुमालों से गांठ खोलने पर बहुत ही सुंदर डिजाइन उत्पन्न हुई।कार्यशाला में एकत्रित किशोरियों ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के जरिये कपड़े रंगने की विधि को उत्साहपूर्वक सीखा । जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रही मुख्यमंत्री फ़ेलो डा0 मधु ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक रूप से सशक्त बनाने, उन्हें कई तरह के कौशल और ज्ञान से लैस करने की ज़रूरत है ताकि उनमें आत्मविश्वास पैदा हो सके और यह कार्यशाला इसी सोच को पूर्ण करती है। जिससे एमएसएमई योजना के अंतर्गत लाभार्थी लाभान्वित हो सकेंगे|कार्यक्रम में डा0 संतोष कुमार आर्य, डा0 श्रीश उपाध्याय श्री प्रतीक मालवीय, आंचल उपाध्याय, कुसुम सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।