दुद्धी सोनभद्र। अप्रैल के अंतिम महीने में आसमान से गिर रहे आग के गोले तपती धूप और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। लोग तपती धूप से छाया की ओरसे भाग रहे हैं और अपना जीवन बचा रहे हैं। ऐसे तेज और तपती धूप में उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी की ओर से पुराने सब्जी मंडी तहसील रोड के पास प्याऊ का शुभारंभ आज रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने प्याऊ का उद्घाटन फीता काट कर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस तपती धूप में उद्योग व्यापार मंडल ने आम लोगों के पीने के पानी के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया है जो सराहनीय कार्य है। तेज और तपती धूप से लोगों को गुड़ खाकर के पानी पीने की व्यवस्था उद्योग व्यापार मंडल ने जो किया है वह काबिले तारीफ है अभी तक इस पुनीत कार्य पर किसी का ध्यान नहीं था जो व्यापार मंडल ने लोगों को स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था किया। कहां की पानी आम लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है और पानी बिना सब सुना है। उन्होंने लोगों से पानी बचाने की अपील किया और पानी का सही उपयोग करें व्यर्थ पानी ना बहाए। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल महामंत्री जसवंत सिंह कुशवाहा गणेश जौहरी धीरेंद्र सिंह अग्रहरि दिग्गज जौहरी सभासद धीरज जायसवाल राहुल सिंह एडवोकेट के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।