सोनभद्र / राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 13 व 14 मई को कालेज में औद्योगिक निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश और प्रदेश के विभिन्न स्टार्ट अप कंपनी, व्यापारिक समूह, निवेशक, बैंक प्रतिनिधि ,अन्वेषक, स्वयं सहायता समूह, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को आमंत्रित किया जा रहा है , संस्थान के निदेशक गीतम सिंह तोमर ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र के विकास एवं शैक्षिक संस्थाओं के पुरुत्थान मे मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज व इंक्यूटोपिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। लघु एवं मध्यम उद्योग विकास संस्था एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन ने विशेष रुप से इस आयोजन में साथ में कार्य करने एवं सहयोग देने का भरोसा दिया है।