सकारात्मक राष्ट्रवाद से ही भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाया जा सकता है”: पवन तिवारी

Spread the love

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिले ऐतिहासिक समर्थन और कई निकायों में मिली जीत के बाद प्रदेश प्रभारी सांसद *मा0 संजय सिंह जी के निर्देश पर काशी प्रांत अध्यक्ष श्री पवन तिवारी जी* ने सोनभद्र के मतदाताओं को आभार व्यक्त करने के लिए आज रॉबर्ट्सगंज में विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने भूमि विकास बैंक के पास प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ *धन्यवाद यूपी कार्यक्रम* किया। इस कार्यक्रम में जिले के नौ नगर पंचायतों और एक नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और सभासद के प्रत्याशियों को संबोधित किया। साथ में 2024 के चुनाव के लिए बूथ स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। *अपने संबोधन में मुख्य अतिथि माननीय पवन तिवारी जी ने कहा* सकारात्मक राष्ट्रवाद के विचार के साथ आम आदमी पार्टी सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है, आज जिस तरह संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की अवहेलना किया जा रहा है और भारत के लोकतंत्र को तानाशाही के रास्ते पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी और उसके विचारधारा को स्थापित करने की जरूरत है।

 *जिला प्रभारी सुरेश सिंह* ने कहा आज भारत में मोदी की तानाशाही जिस तरह पिछले 9 साल से चल रही है, जहां विपक्षियों की आवाज को दबाया जा रहा है, उनके खिलाफ ईडी सीबीआई का जिस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है। आम आदमी 2024 में इसका जवाब देगी 

 *जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा* गणतांत्रिक देश की सर्वोच्च संस्था संसद के उद्घाटन में जिस तरह मोदी जी ने दलित आदिवासी राष्ट्र पति का अपमान और सैंगोल के साथ जिस तरह प्रधान मंत्री से राजा बनने का प्रदर्शन किया है वह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है, स्वाधिनीता के लिए लाखों देशवासियों का बलिदान, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के गणतंत्र भारत को अपमानित करने का काम किया गया है। धर्मनिरपेक्ष देश में एक धर्म विशेष के साधु-संतों से हवन पूजन कराना उसके संविधान के मूल भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है।

आज के कार्यक्रम में देवेंद्र पांडे, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र मौर्य,राम चरण गुप्ता,रमाकांत पनिका, प्रेम नाथ कनौजिया, वशिष्ठ पनिका, संतोष त्यागी, विनोद कुमार वर्मा,अनवर अली,तौकिर खान,राजेंद्र राजभर,अंगूरी बानो,अंजनी कुशवाहा,गोविंद चौबे, राजकुमार मौर्या, दिनेश पटेल, दिनेश मौर्या,विमलेश सिंह पटेल, रिजवान खान, प्रकाश चौरसिया,राजू सोनकर,राम विलास भारती,तसनीम बानो, सोनी देवी, बृजेश कनौजिया, विश्वजीत दास, डा मनोज वैश्य, विनोद कुमार शर्मा,फिरोज अंसारी, रविंद्र बाल्मिकी, शंकर निषाद,धीरेंद्र कोल(घोरावल नगर प्रभारी) आदि लोग शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.