भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की याद में मंगलवार को यहाँ कैंडल मार्च निकाला।
भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मार्च में बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं दुर्घटना में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि दी। आईवाईसी के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यह दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में 1,117 रेल दुर्घटनाएं देखने को मिले, जिनमें जान-माल का काफी भारी नुकसान हुआ है।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी के सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा जाने से 10 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई और 41 अन्य यात्री घायल हो गए। मृतकों में मालगाड़ी का पायलट और यात्री ट्रेन का गार्ड भी शामिल है।