बारबाडोस में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप जीतकर एक नया इतिहास रच दिया, लेकिन टीम अब तक वहां से बाहर नहीं निकल पाई है। भारतीय टीम बारबाडोस में चक्रवाती तूफान बेरिल के कारण फंस गई है। यह तूफान अत्यंत भयानक रूप ले चुका है। बारबाडोस में तूफान की वजह से प्रचंड हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है। एहतियात के तौर पर स्थानीय प्रशासन ने सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं और पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। गंभीर हालात के बीच भारतीय टीम अपने होटल में ही फंसी हुई है।
तूफान बेरिल की तीव्रता और प्रशासन की चेतावनी
तूफान बेरिल के दौरान 257 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है। तूफान के कारण बिजली और पानी की आपूर्ति में भी बाधा उत्पन्न हो गई है।
रॉबिन सिंह भी बारबाडोस में फंसे
जानकारी के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रॉबिन सिंह भी बारबाडोस में फंसे हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर होटल से कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिनसे तूफान की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बीसीसीआई का विशेष चार्टर्ड विमान
बीसीसीआई ने भारतीय टीम को बारबाडोस से निकालने के लिए एक विशेष चार्टर्ड विमान का इंतजाम किया है। यह विमान मंगलवार शाम 6:00 बजे बारबाडोस से उड़ान भरेगा और दिल्ली में लैंड करेगा।