इंडिया vs इंग्लैंड 5th Test: टीम इंडिया में होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी

Spread the love

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से धर्मशाला में खेलने उतरेंगी। टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा चुकी है। पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह को रांची में हुए चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन पांचवें मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है। 

वर्कलोड की वजह से चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। पांचवें टेस्ट में अब बुमराह वापसी के लिए तैयारी हैं। बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक लाजवाब रहा है। 

3 मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज 17 विकेट अपने नाम कर चुका है। बुमराह की वापसी से टीम इंडिया का पेस अटैक काफी मजबूत होगा। बुमराह की वापसी के लिए आकाश दीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को जगह बनाने होगी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, मार्क वुड, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published.