भारत ने अपना एक प्रतिष्ठित और दयालु पुत्र खो दिया-    मुकेश अंबानी

Spread the love

मुंबई: भारतीय उद्योग जगत के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रतन टाटा का निधन न केवल टाटा समूह के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 

मुकेश अंबानी ने अपने संदेश में कहा, “व्यक्तिगत रूप से रतन टाटा के निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है, क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है। उनके साथ हुई मेरी कई मुलाकातों ने मुझे प्रेरित किया और उनके व्यक्तित्व की महानता तथा मानवीय मूल्यों के प्रति मेरे सम्मान को और बढ़ाया।”

रतन टाटा को याद करते हुए अंबानी ने कहा, “श्री रतन टाटा एक दूरदर्शी उद्योगपति और परोपकारी थे, जिन्होंने हमेशा समाज को बेहतर बनाने के प्रयास किए। उन्होंने टाटा समूह को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई और अपने नेतृत्व में कंपनी को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया।”मुकेश अंबानी ने अपने परिवार की ओर से टाटा परिवार और पूरे टाटा समूह के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “रतन, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published.