सनबीम स्कूल राबर्ट्सगंज में स्वतंत्रता दिवस का पर्व अमृत महोत्सव के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Spread the love

सोनभद्र/ सनबीम स्कूल राबर्ट्सगंज में 7६वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में  मनाया गया|

 इस अवसर पर बच्चों तथा अध्यापकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए| कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों तथा अध्यापकों के द्वारा प्रभातफेरी से हुई | तत्पश्चात विद्यालय के निदेशकगण  मुकेश सिंह,  आरती सिंह,  संदीप चौरसिया, दिव्या चौरसिया  , रितेश चौरसिया, शालिनी चौरसिया  ,प्रधानाचार्या  श्वेता यादव व उप-प्रधानाचार्य  आनंद सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से झंडोतोलन व झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान  किया गया  | उसके बाद  सांस्कृतिक  कार्यक्रम की शुरूआत की गयी | 

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशकमंडल मुकेश सिंह,आरती सिंह, संदीप चौरसिया , दिव्या चौरसिया , रितेश चौरसिया , शालिनी चौरसिया  एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या जी के द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्रगण  शिक्षकगण व् अभिभावक गण को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकमनाएँ दी गयी इसके साथ ही बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश हित हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया |

इस अवसर पर  बच्चों के द्वारा परेड ,देशभक्ति गीत, नृत्य ,भाषण , एकांकी आदि विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए | 

जिसमे छात्रों के द्वारा परेड, सरस्वती वंदना, नर्सरी के छात्रों द्वारा “नन्हा मुन्ना राही हूँ” समूह  नृत्य कि , “दिल है हिन्दुस्तानी” समूह नृत्य , “भारत की बेटी” समूह नृत्य ,देशभक्ति गीत “ऐ मेरे वतन” आदि कार्यक्रमों का  मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया| 

कार्यक्रम का समापन विदयालय के उपप्रधानाचार्य  आनंद सिंह  ने विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी |

कार्यक्रम को  सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्या ,उपप्रधानाचार् , सभी अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण का विशेष योगदान रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.