सूचना का अधिकार अभियान उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में निःशुल्क साप्ताहिक परामर्श शिविर का शुभारम्भ वृहस्पतिवार को शिवपुरवा मुहल्ले में विद्या भवन में किया गया . इस शिविर में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून 2009, खाद्य सुरक्षा कानून 2013, पथ विक्रेता संरक्षण कानून 2014, जनहित गारंटी कानून 2011 और असंगठित मजदूरों के पंजीकरण जैसे जनहित के मुद्दों पर आमजन को परामर्श दिया जाएगा. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय सिंह ने बताया कि 2007 से 2019 तक यह शिविर कचहरी के निकट संचालित किया जाता रहा था, कोरोना काल में हुए व्यवधान के बाद पुनः इस प्रयास को प्रारंभ किया जा रहा है.
अभियान से जुड़े राजकुमार पटेल ने बताया कि प्रति सप्ताह गुरूवार को इसी स्थान पर दो घंटे का शिविर रहेगा. आवश्यकतानुसार विभागों के सामने , तहसील, ब्लाक, जिला मुख्यालय पर भी शिविर लगाये जायेंगे.
इस अवसर पर स्वप्निल उपाध्याय, विनोद यादव, सुनील यादव, दीपक, हर्षित शुक्ला आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।