अनपरा सोनभद्र।दिशिता महिला मंडल रेनूसागर द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गर्मी की तपन शुरू होने से पूर्व ही बच्चों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन्हें गर्मी में शुद्ध शीतल पेयजल की प्राप्ति हो इसके लिए प्राथमिक पाठशाला में वाटर कूलर व प्यूरीफायर लगाया गया। इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती इन्दू यादव द्वारा फीता काट कर वाटर कूलर व प्यूरीफायर का शुभारम्भ किया गया साथ ही उन्होनें कहा कि इस पाठशला में अधिकांश बच्चे निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आते है जिनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए यह वाटर कूलर व प्यूरीफायर काफी उपयोगी साबित होगी।
इसके पूर्व प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य अखिलेश पाण्डेय ने दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती इन्दू यादव का स्वागत करते हुए दिशिता महिला मंडल के किये हुए कार्यो की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिशिता महिला मंडल कि सचिव ऋतु हर्षवर्धन, बबीता सिंह, सपना तिवारी, तपस्वनी नायक, आशा सैनी, विभा सिंह, व अन्य सदस्यायें का सराहनीय सहयोग रहा।