माधवज्ञान में अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा क्षेत्रीय बालिका शिक्षा अभ्यास वर्ग का उद्घाटन

Spread the love

प्रयागराज। [मनोज पांडेय] विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित क्षेत्रीय बालिका शिक्षा अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सुश्री रेखा चूड़ासमा जो अखिल भारतीय बालिका शिक्षा संयोजिका, जबलपुर केंद्र ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान जो कि समाज के हर वर्ग को शिक्षित करने का लक्ष्य लेकर शिक्षण कार्य के क्षेत्र में उतरा है, इस निमित्त माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी प्रयागराज में दिनांक 16 मई से 22 मई तक आचार्या दीदियों का एक अभ्यास वर्ग लगा है, यह क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग है संघ की दृष्टि से इस क्षेत्र में चार प्रांत आते हैं काशी, गोरक्ष, अवध व कानपुर। इन चारों प्रांतों से लगभग 250 बालिका शिक्षा प्रमुख आचार्या दीदी आ रही है, जो यहां एक विशेष प्रकार का शिक्षण व प्रबोधन प्राप्त करेगी, जिससे उस प्रबोधन का लाभ उनके विद्यालय, जिले व राष्ट्र को प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेम चंद्र ने कहा विद्या भारती की दृष्टि से शासन के द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम को पढ़कर बालिकाएं शिक्षित हो रही हैं, योग्य हो रही हैं, कार्य करने के लिए हर क्षेत्र में उतर रही हैं। हमारी बालिका परिवार का नेतृत्व कर हर क्षेत्र में आगे रहे, हमारे कुटुंब की व्यवस्था हमारे रिश्तो की संवेदनशीलता, आदर सम्मान का भाव घर के कामकाज और भारत की पुरानी रीति-रिवाजों, पद्धतियों इन सभी का समन्वय शिक्षा के साथ बना रहे, इसलिए बालिका शिक्षा हमारे लिए आवश्यक है। विद्या भारती ने इसे आवश्यक समझा और इसे आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष प्रकार का प्रकल्प इसे आगे बढ़ा रही है हम इस विचार को इतनी महिलाओं के सम्मुख रखकर इसे सभी तक धरातल व व्यावहारिक स्तर तक पहुंचाने में समर्थ हो पाये, इसके लिए यह क्षेत्रीय बालिका शिक्षा अभ्यास वर्ग चल रहा है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय बालिका शिक्षा प्रमुख अर्चना अवस्थी, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा प्रभारी उमाशंकर मिश्र, काशी प्रांत के संगठन मंत्री राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह, गोपाल संभाग निरीक्षक सुल्तानपुर, जगदीश कुमार सिंह क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख, दयाराम संभाग निरीक्षक, प्रधानाचार्य डॉक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, विक्रम सिंह परिहार, बांके बिहारी पांडे, युगल किशोर, सुमंत एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.