अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत ग्राम आसोपुर में नवनिर्मित सौर ऊर्जा आधारित 10 किलो लीटर क्षमता की पानी की टंकी का लोकार्पण बी.सी. पलेई, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी-टांडा द्वारा श्री सचिन यादव, उप जिलाधिकारी, टांडा, अन्य महाप्रबंधकगण एवं उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। यह पानी की टंकी पूर्णरुप से सौर ऊर्जा प्रणाली से चलती है एवं इसके गाँव भर में लगभग 26 कनेक्शन हैं।
यह पानी की टंकी उप जिलाधिकारी, टांडा की उपस्थिति में एनटीपीसी के अधिकारीगण द्वारा ग्राम सभा को सौंप दी गई। आने वाले समय में टंकी की देखरेख ग्राम सभा करेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलेई ने आसपास के गांवों में पानी और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एनटीपीसी टांडा की प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने ग्राम वासियों को पीने के पानी को बचाने और उसका सही प्रबंधन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सचिन यादव ने एनटीपीसी टांडा की विभिन्न सीएसआर-सीडी पहलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी टांडा की इस नेक पहल से आसोपुर गांव के लगभग 100 से 150 परिवार लाभान्वित होंगे। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन रजनीश खेतान ने जल को एक मूलभूत आवश्यकता बताया एवं सभी ग्राम वासियों को इसका सूझ- बूझ के साथ इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस अवसर पर एनटीपीसी टांडा के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।